ग्रामीण डाकघरों में कामकाज ठप

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

ऊना – अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़़ताल पर गए ग्रामीण डाक कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं मान लिया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। कमलेश चंद्र कमेटी के सिफारिशों को बिना काट-छांट के मूल रूप में जल्द लागू किए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते शनिवार को भी प्रदेश भर के ग्रामीण डाकघरों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। जीडीएस यूनियन के परिमंडलीय सचिव दाता राम चंदेल ने कहा कि शनिवार को अपनी मांगों का ज्ञापन सांसद अनुराग ठाकुर को सौंपकर कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशों को जल्द लागू करवाने की मांग की गई।  उधर, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एसएस महादैविया ने कहा कि देश भर के दो लाख 76 हजार ग्रामीण डाक कर्मियों की हड़ताल हर राज्य में सफल रही है। ऊना मुख्य डाकघर में ऊना डाक मंडल के ज्यादातर ग्रामीण डाक कर्मियों ने पोस्टल बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की मांग उठाई। शनिवार को बलवीर सिंह, दाताराम, अजय कुमार, महेश कपिला, सुषमा, सत्यादेवी, नीरु राणा, पारुल, अंजना देवी, मीनाक्षी राणा, रजनी, पूजा कुमारी, नितिश, गुरमुख सिंह, विनोद कुमार, रामकुमार, सुखदेव शर्मा, कमल, शंभूनाथ, मोहन लाल, प्रमोद, बलविंदर, राजकुमार समेत अन्य हड़ताल पर रहे।

23 से तृतीय कर्मचारी भी हड़ताल पर

डाक कर्मचारी संघ ग्रुप तृतीय के परिमंडलीय सचिव एचएस गुलेरिया ने कहा कि केंद्रीय पोस्टल बोर्ड के अधिकारी तानाशाही पर उतर आए हैं, ऐसे में 23 अगस्त से ग्रुप तृतीय कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App