चंद सेकंड में लिख डाले रासायनिक संकेत

By: Aug 4th, 2017 12:03 am

NEWSबिलासपुर— महज 83 सेकंड में ही रासायनिक तत्त्वों के संकेत लिखने का वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम करने वाले बिलासपुर के होनहार स्वास्तिक गर्ग ने अब एक और अनोखा कारनामा कर एक और रिकार्ड के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। इस नए व अनोखे कारनामे के तहत स्वास्तिक ने अपनी दिमागी क्षमता को इस तरीके से विकसित किया है कि वह हिंदी व अंग्रेजी के किसी भी प्रकार के शब्द महज कुछ ही सेकंड की अवधि में सुनकर उन्हें उसी तरीके से सुना देता है। स्वास्तिक अभी तक करीब 600 शब्दों को सुनकर उन्हें यथावत सुना देता है। वह इन शब्दों को क्रमबद्ध तरीके के साथ ही उल्टा या बीच में कहीं से सुनाने की क्षमता भी रखता है। शहर के नवज्योति स्कूल में आर्ट विषय में जमा दो की शिक्षा ग्रहण कर रहे स्वास्तिक ने बताया कि जब उन्होंने रासायनिक तत्त्वों के संकेत सबसे कम समय में लिखने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया, तो उन्हें लगा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए इतना ही काफी नहीं है क्योंकि उनके पिता डा. प्रवीण शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सक होने के साथ आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर भी हैं। मां डा. संदीपा शर्मा भी आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं। मां और पिता ने उन्हें आर्ट ऑफ लिविंग का यस व इंट्यूशन कोर्स करने के लिए पे्ररित किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App