सोशल मीडिया स्टार बना चंबा का हुनर

By: Aug 9th, 2017 12:05 am

chack_dधर्मशाला — हिमाचल प्रदेश के चंबा के अति दुर्गम क्षेत्र की प्रतिभाएं सोशल मीडिया पर स्टार कलाकारों से भी अधिक मशहूर हो गई हैं। हरियाणा के स्कूल की छात्राओं के गाए गाने ‘मेरे यार सुधामा रे’ की तर्ज पर ही चंबा के धरवाला के सरकारी लिल स्कूल की दसवीं की छात्रा उषा ने अपनी सुरीली आवाज और 12वीं के छात्र सोनू ने अपनी बांसुरी की धुनों पर गाए गाने ‘रघु गार्डा हो’ ने रातोंरात सोशल मीडिया का स्टार बना दिया है। बिना किसी संगीत वाद्य यंत्र के गाए गए इस गाने का हर कोई मुरीद हो गया है। चंबा के भरमौर रोड स्थित धरवाला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लिल के स्कूली छात्रों ने हिमाचली चंबा के लोक गीत को अपनी सुरीली आवाज और बांसुरी की धुनों में पिरोकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। लिल स्कूल के टूरिज्म के अध्यापक मनु शर्मा ने फेसबुक पर यह वीडियो अपलोड किया है। अध्यापक मनु शर्मा ने अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के समापन मौके पर छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति को फेसबुक पर पोस्ट किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर चंबा के छात्रों द्वारा गाए इस गाने की वीडियो वायरल की गई। इस वीडियो को फेसबुक पर तीन लाख व्यूज, 16 हजार से अधिक लाइक्स, दस हजार के करीब कमेंट और पांच हजार शेयर मिल चुके हैं। ‘रघु गार्डा हो, तेरे बिन मुलख निभाना हो’ गीत को सुनकर विदेशों से भी लोग स्कूल और अध्यापक से संपर्क साध रहे हैं। दिल्ली, मुबंई, दुबई और आस्ट्रेलिया से हिमाचल के रहने वाले लोगों ने भी संपर्क कर बच्चों को अच्छे मंच पर पहुंचाने की बात की है। स्कूल अध्यापक मनु शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’से दूरभाष पर विशेष बातचीत में बताया कि स्कूली छात्रों ने अपनी मेहतन और टेलेंट के बलबूते यह प्रस्तुति दी है। सोशल मीडिया पर इस गीत को खूब पसंद किया जा रहा है। देश सहित विदेशों से भी कई लोगों ने बधाई देने के साथ सही मंच प्रदान करने को मदद करने की भी बात कही है।

‘हिमाचल की आवाज’ का बेसब्री से इंतजार

अध्यापक मनु शर्मा का कहना है कि यहां के स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। इन छिपी प्रतिभाओं को ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ बेहतरीन मंच उपलब्ध करवा है।  अब उषा और सोनू को भी ‘मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ का बेसब्री से इंतजार है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App