अन्नाद्रमुक से शशिकला बाहर दिनाकरण का भी पत्ता कटा

By: Sep 13th, 2017 12:05 am

NEWSचेन्नई— एकीकृत अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की आम परिषद ने मंगलवार को वीके शशिकला को पार्टी के अंतरिम महासचिव और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरण को उपमहासचिव के पद से हटा दिया। आम परिषद की यहां हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर इन दोनों को उनके पद से हटाने के अलावा उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम और मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी के नेतृत्व में बनी स्थायी समिति को मंजूरी प्रदान कर दी। अब पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी को ही पार्टी में किसी को शामिल करने अथवा उससे निकालने का अधिकार होगा। परिषद ने यह फैसला भी किया है कि अब पार्टी में कोई महासचिव नहीं होगा और दिवंगत जे जयललिता को ही पार्टी का स्थायी महासचिव माना जाएगा। तमिलनाडु के मंत्री आरबी उदय कुमार ने बताया कि दिवंगत अम्मा (जयललिता) ने पार्टी पदाधिकारियों के तौर पर जिनको भी नियुक्त किया था, वे बने रहेंगे। पार्टी अब अविभाजित है और चुनाव चिन्ह के तौर पर दो पत्ती वापस लेने की कोशिश करेगी। इस बैठक में परिषद के 2140 सदस्यों में से 95 प्रतिशत से अधिक सदस्य उपस्थित थे। आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में दोषी शशिकला फिलहाल बंगलूर जेल में सजा काट रही हैं। अन्नाद्रमुक के दो हिस्सों में टूटने के बाद श्री पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले धड़े के साथ विलय के लिए  पनीरसेल्वम की अगवाई वाले धड़े ने शशिकला और उनके परिवार को पार्टी से दूर रखने की मांग की थी। पार्टी के दोनों धड़ों का 21 अगस्त को विलय हो गया था और पनीरसेल्वम को उपमुख्यमंत्री बना दिया गया था। विलय के विरोध में श्री दिनाकरण के नेतृत्व में 19 विधायकों ने मुख्यमंत्री से समर्थन वापस ले लिया था, जिससे पलानीस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई थी। इसी के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई। दिनाकरण ने इस बैठक को गैरकानूनी करार देते हुए कहा कि केवल पार्टी महासचिव को ही इस तरह की बैठक बुलाने का अधिकार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App