पोआबा-का-चौंरा में खुलेगा डिग्री कालेज

By: Sep 10th, 2017 12:10 am

णाहट्टी में महिला सम्मेलन पर मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, 24 पंचायतों के 72 महिला मंडलों को 20-20 हजार के चेक

NEWSशिमला— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार को घणाहट्टी में आयोजित महिला सम्मेलन के अवसर पर शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 24 ग्राम पंचायतों के 72 महिला मंडलों को विकासात्मक गतिविधियों के लिए विधायक विकास निधि से 20-20 हजार रुपए के चैक प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण को सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, क्योंकि महिलाएं समाज का महत्त्वपूर्ण आधार स्तंभ हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के लोगों की मांग पर शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की चनोग पंचायत के पोआबा-का-चौंरा में डिग्री कालेज खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान शिमला ग्रामीण में तीन डिग्री कालेज, एक पोलिटेक्नीक कालेज, एक ललित कला कालेज तथा महिलाओं के लिए क्षेत्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान के अतिरिक्त दस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं, नौ उच्च, दस माध्यमिक तथा 15 प्राथमिक पाठशालाएं खोली गई हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस अवधि में तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विभिन्न उपस्वास्थ्य केंद्र तथा आयुर्वेदिक औषधालय खोले गए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोक गायक बबलू की संगीत एलबम का विमोचन भी किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सोहन लाल ने कहा कि महिला सम्मेलन आयोजन से शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को सम्मान मिला है। शिमला ग्रामीण खंड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, खेल एवं सांस्कृतिक संघ घनाहट्टी के अध्यक्ष हरिचंद गुप्ता ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अभूतपूर्व विकास के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।  ग्राम पंचायत घनाहट्टी की प्रधान प्रभा वर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनके द्वारा शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए चहुंमुखी विकास का उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष कार्य किया है।  पूर्व विधायक तिलकराज, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं, महिला मंडल तथा अन्य संस्थाओं के लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

पेयजल योजना से 41 पंचायतें लाभान्वित

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण, स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक संस्थान खोलने, पेयजल तथा सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध करवाकर विभिन्न विकास उपलब्धियां हासिल की गई हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की 41 पंचायतों के लिए 105 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित प्रदेश की सबसे बड़ी पेयजल आपूर्ति योजना लोकार्पित की जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App