हम तो फेल हुए, मोदी सरकार भी रही नाकाम

By: Sep 21st, 2017 12:04 am

NEWSनई दिल्ली— कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय समय अनुसार मंगलवार देर रात अमरीका की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में छात्रों से मुलाकात की। इस संवाद के दौरान राहुल ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर वार किया है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार रोजगार पैदा करने में फेल हो रही है। वहीं राहुल गांधी ने माना है कि यूपीए सरकार ने एक दिन में 30 हजार नौकरियां देने का जो वादा किया था, उसे पूरा करने में वह असफल रही। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि वर्तमान में बीजेपी की अगवाई वाली एनडीए सरकार भी वर्तमान दर से इस लक्ष्य को छूने में नाकाम रहेगी। अमरीका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्ज को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि लोग हमसे नाराज थे, क्योंकि हम 30 हजार नौकरियां (प्रतिदिन) देने का वादा पूरा नहीं कर सके। वहीं लोग अब मिस्टर मोदी पर भी नाराज होने वाले हैं। राहुल के मुताबिक, लोगों के मन में अब काफी असंतोष पैदा चुका है। उन्होंने कहा कि भारत में गुस्सा पैदा हो रहा है। राहुल यह मानने से भी नहीं हिचके कि कांग्रेस की अगवाई वाली यूपीए सरकार को नौकरी देने के मोर्चे पर मिली नाकामी ही पीएम मोदी के उदय की वजह है। राहुल ने कहा कि मोदी का इस पैमाने पर उदय और मिस्टर ट्रंप के चुने जाने की मुख्य वजह भारत और अमरीका में नौकरियों से जुड़े सवाल हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष के मुताबिक, भारत में एक बहुत बड़ी बेरोजगार आबादी इस दर्द को समझ रही है, लेकिन ऐसे ही लोगों के समूहों ने इस तरह के नेताओं का समर्थन किया है। राहुल ने कहा कि चुनौती यह है कि लोकतांत्रिक माहौल में नौकरी के संकट को कैसे दूर किया जाए। साफ कहूं तो कांग्रेस ऐसा करने में नाकाम रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App