अरिहंत स्कूल के छात्रों ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

By: Oct 13th, 2017 12:05 am

नाहन —  जिला सिरमौर के नाहन स्थित अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने समाज में तेजी से बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रति लोगों को यातायात नियमों से जागरूक करने के लिए एक नई पहल की है। स्कूल के विद्यार्थियों ने सिरमौर पुलिस व रोड सेफ्टी क्लब नाहन के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय नाहन में यातायात नियमों की जागरूकता को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू कर एक हजार लोगों के साइन करवाकर एक नई पहल शुरू की है। स्कूल के विद्यार्थियों ने इस हस्ताक्षर अभियान में एक हजार लोगों के पास जाकर उन्हें सावधानी से वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने की दिशा में जागरूक किया। इस सिलसिले में स्कूल के विद्यार्थियों ने एक रिपोर्ट गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोबेशन डा. मोनिका को सौंपी। स्कूल प्रबंधन के सहयोग से आयोजित इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने समाज में जुड़े विभिन्न वर्ग के लोगों के बीच एक जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उनसे यातायात नियमों के पालन को लेकर हस्ताक्षर भी लिए गए। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के महासचिव सचिन जैन, माता पद्मावती सोसायटी के अध्यक्ष अनिल जैन व स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश दूबे ने बताया कि गत दिनों रोड सेफ्टी क्लब नाहन व पुलिस विभाग सिरमौर की ओर से स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें निवर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान व एएसपी प्रोबेशन डा. मोनिका ने स्कूली बच्चों से आह्वान किया था कि यातायात नियमों को लेकर स्कूल के बच्चे समाज में एक जागरूकता अभियान चलाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App