कैसे-कब तक भरें फार्म, पता नहीं

By: Oct 20th, 2017 12:01 am

बीएड-एमएड परीक्षा फार्म ने बढ़ाई छात्रों की टेंशन, एचपीयू ने जारी नहीं की सूचना

शिमला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से  सत्र 2017 के बीएड और एमएड सत्र के लिए होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर परीक्षा फार्म कब और कैसे भरे जाने  हैं, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। एचपीयू की ओर से परीक्षा फार्म तो इन कोर्सेज के लिए जारी कर दिए गए हैं, लेकिन इनको भरने को लेकर किसी तरह की अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की गई है। विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए परीक्षा फार्म भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करवाए हैं। वेबसाइट पर परीक्षा फार्म जारी होने से अब कालेजों और छात्रों में भी असमंजस की स्थिति है। उन्हें यही जानकारी नहीं मिल पा रही है कि फार्म भरने की प्रक्रिया किस तिथि से किस तिथि तक है और न ही कोई विस्तृत सूचना इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों और कालेजों को दी गई है। हालांकि तय परीक्षा शेड्यूल के आधार पर प्रशासन की ओर से बीएड सहित एमएड कोर्स के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए 19 सितंबर से 31 अक्तूबर तक का समय परीक्षा फार्म भरने के लिए तय किया गया था, लेकिन अब 19 अक्तूबर तक परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया की अधिसूचना विश्वविद्यालय ने जारी नहीं की है। एचपीयू की ओर से बीएड और एमएड के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 नबंवर से शुरू  की जानी हैं। ऐसे में छात्रों को इंतजार है कि प्रशासन परीक्षा फार्म भरने को लेकर कब स्थिति स्पष्ट करें। छात्रों को यही समझ नहीं आ रहा है कि विश्वविद्यालय की ओर से वेबसाइट पर डाले गए परीक्षा फार्म का औचित्य क्या है। छात्र परीक्षा फार्म भरें या नहीं, इसको लेकर असंमजस बरकरार हैं। उधर प्रशासन का कहना है कि बीएड-एमएड कोर्स के लिए परीक्षा फार्म अभी नहीं भरे जा रहे हैं। इसके लिए प्रक्रिया अभी विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा की ओर से पूरी की जा रही है। एचपीयू बीएड के लिए परीक्षा फार्म ऑनलाइन ही भरेगा, लेकिन इसके लिए प्रक्रिया कब से कब तक होगी, यह तय होना अभी बाकी है। वेबसाइट पर जारी किए गए परीक्षा फार्म किसी खामी के चलते जारी हो गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App