दो दिन में दो करो रिपोर्ट

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

सलूणी —  एसडीएम सलूणी एसके पराशर ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तमाम सैक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों की यथास्थिति के बारे में दो दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जारी किए हैं, जिससे आगामी वांछित कार्रवाई अमल में लाई जा सके। वह सोमवार को मुख्यालय में सैक्टर अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि डलहौजी विधानसभा हलके को आगामी चुनावों के लिए दस सैक्टरों में विभाजित किया गया है। इन सैक्टरों में 107 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक होगी वहां एक अतिरिक्त बूथ स्थापित किया जाएगा। डलहौजी हलके में मात्र छुद्रा पोलिंग स्टेशन पर यह नियम लागू हो रहा है। उपमंडलाधिकारी ने बताया कि हलके में चुनावी प्रक्त्रिया को बेहतर तरीके से निपटाने के लिए दस सैक्टर अधिकारी तैनात किए गए हैं, जबकि तीन सैक्टर मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि व्यय निगरानी कमेटी व फ्लाइंग स्कवायड कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। हल्के की तमाम पोलिंग पार्टियों को सात नवंबर को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया जाएगा। उन्होंने साथ ही बताया कि चुनाव प्रचार के लिए वाहन में लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति अनिवार्य रहेगी। बैठक में निर्वाचन कानूनगो संजय कुमार व लिपिक प्रवीन कुमार के अलावा सैक्टर अधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App