पाक ने फिर करवाई फोटो से फजीहत

By: Oct 17th, 2017 12:03 am

इस्लामाबाद— संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर की फर्जी तस्वीर पेश कर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी फजीहत करा चुका है, लेकिन अतीत से सबक न सीखते हुए पाकिस्तान ने एक बार फिर से वही गलती दोहराई है। पाकिस्तान सरकार ने अब अपने देश की विरासत और संस्कृति को पेश करने के लिए एक गलत तस्वीर का इस्तेमाल किया है। इस्लामाबाद ने अपनी विरासत को प्रचारित करने के लिए एक वीडियो ट्वीट किया, जिसे यूएन में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा रोधी ने भी रिट्वीट किया। इस वीडियो में एक अफगानी मस्जिद की तस्वीर दिखाई गई है। इस वीडियो में पाकिस्तान के कई ऐतिहासिक स्थल और विरासत की झलकियां तो दिखाई गई हैं, लेकिन इसमें हजरत अली श्राइन की भी तस्वीर शामिल की गई है, जो कि अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में स्थित है।

यूएन में भी हुआ था शार्मिदा

मलीहा लोधी ने भारत पर जम्मू एवं कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पैलेट गन की शिकार एक लड़की की तस्वीर दिखाई थी, लेकिन मलीहा ने यूएन के सामने जो तस्वीर पेश की वास्तव में वह भारत की थी ही नहीं। दरअसल यह तस्वीर गाजा पट्टी की रहने वाली 17 वर्षीय राव्या अबू जोमा की थी जो गाजा सिटी के एक अस्पताल में उपचार के दौरान ली गई थी। वह पिछले वर्ष गर्मियों में इजरायल द्वारा की गई बमबारी के दौरान घायल हो गई थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App