पैरामाउंट स्कूल के होनहार छाए

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

सलूणी —  पैरामाउंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल किहार के तीन होनहार छात्र सोलन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में चंबा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। चुवाड़ी में आयोजित जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में इन तीन छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान सुनिश्चित किया है। तीन छात्रों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर स्कूल में जश्न का माहौल है। यह जानकारी पैरामाउंट पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल यूनिस मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि चुवाड़ी में आयोजित जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में साइंस क्विज के जूनियर वर्ग में अंजलि पठानिया व राहुल पठानिया ने पहला स्थान हासिल किया है। वैज्ञानिक क्रिया कलाप में अरशद मोहम्मद ने बाजी मारी है। इसके अलावा सीनियर वर्ग के क्विज मुकाबले में राहुल ठाकुर व तनीशा खान और मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में रियाज मागरा ने दूसरा स्थान हासिल किया। यूनिस मलिक ने बताया कि क्विज व वैज्ञानिक क्रिया कलाप में अव्वल रहे अंजलि, राहुल व अरशद मोहम्मद अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने साथ ही बताया कि समलेउ में आयोजित प्राथमिक स्कूलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन के मुकाबले में स्कूल के दानिश बटट व धु्रव पठानिया ने विजेता का खिताब पाया है। जिशान बट्ट ने शॉटपुट व दो सौ मीटर की रेस जीती है। उन्होंने बताया कि यह छात्र भी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में गुणात्मक शिक्षा के अलावा छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों की भी बेहतर तैयार करवाई जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App