भुल्लर मकाऊ ओपन चैंपियन

By: Oct 23rd, 2017 12:06 am

दूसरी बार कब्जाया खिताब, पांच लाख डालर इनाम

मकाऊ – भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने तीन शॉट की बढ़त के साथ यहां मकाऊ ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया, जो उनका यहां दूसरा और ओवरऑल आठवां एशियन टूअर खिताब भी है। भुल्लर ने वर्ष, 2012 में भी मकाऊ ओपन ट्रॉफी अपने नाम की थी। भुल्लर ने पांच लाख डालर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के आखिरी दिन तीन अंडर 68 का कार्ड खेला और कुल 13 अंडर 271 के स्कोर के साथ यहां मकाऊ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खिताब पर कब्जा कर लिया। भारतीय गोल्फर ने चार राउंड में 64, 65, 74 और 68 के कार्ड खेले। टूर्नामेंट में अन्य भारतीय गोल्फर अजीतेश संधू ने आखिरी राउंड में एक अंडर 70 का बेहतरीन कार्ड खेला और कुल 10 अंडर 274 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने चार राउंड में 66, 67, 71 व 70 के कार्ड खेले। इस तरह मकाऊ में शीर्ष तीन में दो भारतीय गोल्फरों ने स्थान बनाया। फिलीपींस के एंजेलो क्यू ने फाइनल राउंड में 69 का कार्ड खेला और अजीतेश के साथ उपविजेता बने।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App