भोरंज में कहां पार्क करें गाडि़यां

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

भोरंज —  भोरंज के विभिन्न कस्बों में जाहु, भरेड़ी, लदरौर, चंदरुही, बस्सी, तरक्वाड़ी, अवाहदेवी, परोल, कैहरवीं इत्यादि में वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग न होना एक विकराल समस्या बनती जा रही है। इसके चलते शहर में जाम लगना भी आम बात हो गई है, लेकिन इस समस्या की कोई भी सुध तक नहीं ले रहा है। शहर में वाहनों की संख्या तो अधिक है, लेकिन पार्किंग न के बराबर है। भोरंज में प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन चलते हैं, लेकिन वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग न होने के चलते वाहन चालकों द्वारा अपनी गाडि़यों को सड़क के किनारे ही पार्क किया जा रहा है। इसके चलते शहर में जाम जैसी स्थिति हर दिन बनी रहती है। बताते चलें कि कई बार तो वाहन चालक अपनी मर्जी से वाहन खड़े कर चले जाते हैं। इन वाहनों से लंबा जाम अकसर लगता है। क्षेत्र में कोई भी सुनिश्चित पार्किंग नहीं है। शहर में पिछले कई सालों से लोगों द्वारा पार्किंग की मांग भी की जा रही है कि वाहनों के पार्क करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए, लेकिन प्रशासन व किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा इस समस्या का कोई भी समाधान अभी तक नहीं निकाल पाई है, न तो पार्किंग बनाने के लिए किसी जगह को चुना गया है, लेकिन इसपर काम अभी तक शुरू नहीं किया गया है। यही नहीं दुकानदारों द्वारा सड़क पर ही समान रखने से सड़क और भी सिकुड़ने लगी है, जिससे यहां से वाहनों को दूसरे वाहन को पास देना मुश्किल हो जाता है। लोगों में संदीप, विनोद, राजू, मरुतिकांत, किरण, अभिलाष, सोनू, राजेश शर्मा, विकास, राजीव, दिनेश, पिंकू, धर्मचंद, अभिषेक इत्यादि ने अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने तथा पार्किंग की व्यवस्था करने मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App