हमीरपुर में दिखा हिमाचली हुनर

By: Oct 7th, 2017 10:09 pm

एनआईटी में ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मंच पर ‘डीएचडी’ प्रतिभागियों ने लूटी वाहवाही

newsहमीरपुर— ‘डांस हिमाचल डांस’ ग्रैंड फिनाले के मंच पर प्रतिभागियों ने ऐसा धमाल मचाया कि देखने वाला हर कोई दंग रह गया। निर्णायक मंडल भी प्रतिभागियों के हुनर को देखकर हैरत में था। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ द्वारा आयोजित ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-पांच के ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही बटोरी। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में दर्शकों ने डांस का जमकर लुत्फ उठाया। एक ओर जहां मंच पर प्रस्तुतियों का दौर चलता रहा, वहीं ऑडिटोरियम के बाद प्रतिभागी अभ्यास करते नजर आए। हरेक परफार्मेंस के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों की हौसला अफजाई हो रही थी। वर्ल्ड डांस चैंपियन रविंद्र सिंह भी नन्हीं प्रतिभाओं को देख उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए। निर्णायक मंडल में शामिल विख्यात टेरेंस लुइस अकादमी मुंबई के कोरियोग्राफर रविंद्र सिंह, नवीन पाल जॉनी व टेरेंस लुइस अकादमी के प्रबंधक निखिल फर्नांडीज प्रतिभागियों की प्रतिभा देखकर काफी खुश थे।  गैं्रड फिनाले के मुकाबले का दौर शनिवार सुबह से ही शुरू हो गया था। देर रात तक यह मुकाबला चलता रहा। ग्रैंड फिनाले में परंपरागत, कत्थक नृत्य देखने को मिला, वहीं सालसा, फ्री स्टाइल, बी बोइन, स्टंटस, वैलीडांस व कंटिंपरेरी के साथ आधुनिक डांस की झलक देखने को मिली। रविंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल में कमाल के डांसर मौजूद हैं।

निखिल को मिला मुंबई आने का न्योता

फिनाले में ‘रोहडू जाणा आमिए’ पर निखिल की क्लासिक प्रस्तुति ने स्टेज पर धमाल मचा  दिया। कोरियोग्राफर रविंद्र सिंह ने निखिल को मुंबई आने का निमंत्रण दे दिया।

रवीना-योगिता की जुगलबंदी ने झुमाए दर्शक

ग्रैंड फिनाले में छम्मा-छम्मा बाजे रे मेरी पायलिया पर रवीना व योगिता ने प्रस्तुति दी। दोनों की जुगलबंदी देखकर दर्शक भी झूमने पर विवश हो गए।

जूनियर ग्रुप ने किया कमाल

जूनियर सोलो में बिलासपुर से सृष्टि, सोलन से आर्ची, अक्षरा, एकता व राजू, कांगड़ा से प्रयाग, शिवम, तृषा, सौरभ, बद्दी से रीत, अहाना व दिव्यांशु, कांगड़ा से राघव व हितरोन, पालमपुर से खुशी व सुहाना सूद, शिमला से वैदई, हमीरपुर से सोम्या, गीतांजलि, तन्वी शर्मा व यशस्वीनी, ऊना से मोनाल, भोरंज से तनु डोगरा ने मंच पर प्रस्तुति दी। जूनियर ड्यूट में शिमला से अदित्य व स्नेहा, अर्नव व शशि, जान्वी व प्रत्यूष, सोलन से मोनाल व अभिन्य, बद्दी से रिया व सागरिका, हमीरपुर से शगुन व पार्टनर, निलाक्षी व शगुन, पांवटा साहिब से घुंघरू डांस अकादमी व इमोर्टल एंजल्स के कलाकारों ने धूम मचाई। जूनियर गु्रप में शिमला से एसडीसी व एसडीसी-टू मास्टर व मॉम, सोलन से एसजे जूनियर्ज, आईडीएस डायमंड, पालमपुर से माउंट क्रेमल स्कूल, पारस पब्लिक स्कूल, बिलासपुर से ए स्टार एजेंल्स कू्र, बद्दी से दून वैली स्कूल, हमीरपुर से मेगनेट गु्रप, राशि एवं गु्रप, कृतिका एवं गु्रप, वंश टू गु्रप, बड़सर से दिव्य आदर्श एक, दिव्य आदर्श-थ्री, चंबा से हिमालयन गर्ल्ज ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

सीनियर्ज ने रंगारंग प्रस्तुतियों से मोहा मन

सीनियर वर्ग में कई धमाकेदार प्रस्तुतियां देखने को मिली। सीनियर सोलो में शिमला से देव, आशीष भारद्वाज, राजू भंडारी, चिराग, प्रवीण चौहान व पंकज, सोलन से रीनू,कनिष व अंकिता, चंबा से अक्ष, हमीरपुर से बैली, कांगड़ा से अदित वालिया, विशाल, जैक, ईशा चौहान, बद्दी से गौरव, रूपम, ऊना से अभिमन्यु, आंचल, संजु शामिल रहे। सीनियर गुप ड्यूट में सोलन से देशी ब्वायज, गरिमा एवं कनिष्क, कांगड़ा से गरिषा एवं मुस्कान, लास्ट किंग, बद्दी से रविना व योगिता, हमीरपुर से शिवाय डांस अकादमी, सीनियर गु्रप में शिमला से सीरियस स्क्वायड, ऑबस्टीनेट सक्वायड, सोलन से रॉ बस्ट एसजे गर्ल्ज, इमोर्टल डांस कू्र व त्रिवेणी गु्रप, कांगड़ा से लास्ट कू्र किंग्ज, एस टू डांस अकादमी, कुल्लू से शैडो कू्र, सुंदरनगर से फ्यूजन डांस अकादमी, भोरंज से दिशा टू गु्रप ने मंच पर प्रस्तुतियां दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App