हिमाचल में नहीं चलेगा भाजपा का नारा

By: Oct 23rd, 2017 12:07 am

वीरभद्र सिंह का सवाल, सभी जानते हैं सुखराम के घर मिला पैसा किसका था

शिमला – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में कितनी बार चुनाव में वन फिफ्टी प्लस किया है, जो वह प्रदेश में करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई नारा हिमाचल में चलने वाला नहीं है और यहां पर कांग्रेस ही वापस सरकार बनाएगी। उन्होंने राज्य में सरकार द्वारा लिए गए कर्ज को लेकर कहा कि ये केंद्र सरकार के निर्देश के तहत ही लिया जाता रहा है और हर राज्य लोन लेता है, चाहे वह गुजरात हो या हिमाचल। अपने निजी आवास होलीलॉज में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में वीरभद्र सिंह ने पंडित सुखराम पर भी जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि सुखराम कोई बैंक ऑफ मंडी हैं, जो उनके पास पार्टी का पैसा जमा करवाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है, यदि उसे पैसा रखना होता तो वे बैंक में रखते न कि किसी के घर में और वह भी मंडी में। उन्होंने कहा कि सुखराम के घर पर जो पैसा मिला, वह कहां से आया है, सब जानते हैं। पंडित सुखराम के भाजपा में जाने से कांग्रेस को कोई नुकसान होने वाला नहीं है। उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जाएगी और फिर से मजबूत सरकार बनाएगी। चुनावी खींचतान को लेकर पूछे सवाल पर सीएम ने कहा कि सभी दलों में चुनाव में टिकट को लेकर खींचतान रहती ही है। कई लोग नाराज होकर निर्दलीय चुनाव में उतर जाते हैं। यह केवल कांग्रेस में ही नहीं होता बल्कि हर दल में ऐसा होता है।

चुनावों में जीएसटी नोटबंदी होंगे मुद्दे

वीरभद्र सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महंगाई, नोटबंदी और जीएसटी अहम मुद्दा रहने वाला है। जीएसटी से हिमाचल ही नहीं, हर राज्य के व्यापारी परेशान हैं और ऐसे में बहुत बड़ा चुनावी मुद्दा है। चुनाव में कांग्रेस मोदी सरकार से इसका जवाब मांगेगी। अर्की को उन्होंने एक चैलेंज के रूप में लिया है। उन्होंने कहा कि अर्की सीट को ही नहीं, सोलन जिला की सभी सीटों को कांग्रेस जीतेगी। अर्की सीट पिछले पंद्रह सालों से कांग्रेस नहीं जीती और इसलिए वह इस सीट से खुद उतरे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App