20 साल से नहीं सुधरी जीवन मार्केट सड़क

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

ऊना       —  जीवन मार्केट का व्यापार मंडल रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सतपाल सिंह रायजादा से मिला। व्यापारियों ने जीवन मार्केट में सतपाल रायजादा का पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया और फूल-मालाएं डालकर स्वागत किया। व्यापारियों ने अपनी समस्याओं पीसीसी सदस्य के समक्ष रखा। व्यापारियों ने बताया कि जीवन मार्केट में सबसे बड़ी समस्या सड़क व नाले की है। पिछले 20 वर्षों से जीवन मार्केट में सड़क की हालत भी खस्ता है, बावजूद इसको लेकर कोई सुधार नहीं किया गया। उन्होंने रायजादा के समक्ष जीवन मार्केट में पेवरज लगाने की मांग उठाई, वहीं उन्होंने नालियों के निर्माण करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि बाजार में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में दुकान के अंदर पानी घुस जाता है, जिससे काफी नुकसान होता है। उन्होंने बरसात के पानी से होने वाले नुकसान के लिए भी अलग से योजना बनाने की मांग उठाई। इसके अलावा व्यापारियों ने अन्य समस्याओं को भी पीसीसी सदस्य सतपाल रायजादा के समक्ष रखा। उधर, पीसीसी सदस्य सतपाल रायजादा ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को शीघ्र हल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाजार का एरिया नगर परिषद के अधीन आता है। इसके लिए नगर परिषद अध्यक्ष बाबा अमरजोत बेदी से मिलकर समस्या का हल करवाने का प्रयास किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App