एशेज में इंग्लैंड की धीमी शुरुआत

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

शृंखला का पहला टेस्ट, 196 रन पर गिरे चार विकेट

ब्रिसबेन — एशेज शृंखला में पदार्पण के साथ शतक के करीब पहुंचे इंग्लैंड के जेम्स विंस को रन आउट करके आस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के शुरुआती दिन मैच में वापसी की। कप्तान जो रुट और एलेस्टेयर कुक दोनों सस्ते में आउट हो गए, लेकिन विंस और मार्क स्टोनमैन ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल समय से पहले खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट पर 196 रन बनाए थे। विंस 83 रन बनाकर आउट हुए, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर तेजी से रन लेने के प्रयास में नाथन लियोन के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए। इससे पहले लियोन की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन ने विंस का कैच छोड़ा था, जब उनका स्कोर 68 रन था। विंस ने इसका फायदा उठाते हुए 170 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके समेत 83 रन बनाए। इंग्लैंड की 2010-2011 में एशेज शृंखला में 3-1 से जीत में सूत्रधार रहे कुक ने 766 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद विंस और स्टोनमैन ने दूसरे विकेट के लिए 125 रन जोडे। अभ्यास मैचों की चार पारियों में एक शतक और तीन अर्द्धशतक बनाने वाले स्टोनमैन चाय के समय 53 के स्कोर पर आउट हुए। दूसरी ओर विंस ने अपने पिछले सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 42 रन को पीछे छोड़कर शानदार पारी खेली। विंस के आउट होने के 18 रन बनाकर रुटको पैट कमिंस ने पगबाधा आउट किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर डेविड मालान 28 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि मोईन अली ने 13 रन बना लिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App