जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता छह से

By: Nov 18th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  जिला के युवा धावकों के लिए धर्मशाला के बाह्य खेल परिसर-सिंथेटिक ट्रैक में छह दिसंबर को जिला स्तरीय लंबी व मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिला के 13 से 15 तथा 16 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लड़के एवं लड़कियां भाग ले सकती हैं। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि दोनों वर्गों में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसमें प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को छह हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दौड़  में द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को पांच हजार रुपए और तृतीय स्थान पर रहने वाले को चार हजार रुपए नकद इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 से 15 वर्ष आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों के लिए तीन हजार मीटर तथा 16 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों के लिए पांच हजार मीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 से 15 वर्ष आयु वर्ग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का जन्म पहली अप्रैल, 2003 से 31 मार्च, 2005 के मध्य तथा 16 से 19 वर्ष आयु वर्ग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का जन्म पहली अप्रैल, 1999 से 31 मार्च, 2002 के मध्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी को आयु प्रमाण पत्र की वास्तविक एवं सत्यापित फोटोप्रति अपने साथ लाना अनिवार्य है तथा इसी के आधार पर प्रतियोगिता में प्रवेश दिया जाएगा। श्री शर्मा ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक युवा धावकों से अपने आयु वर्ग के वांछित प्रमाण-पत्रों सहित छह दिसंबर, 2017 को सुबह दस बजे सिंथेटिक एथलेटिक्स मैदान में पहुंचने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का पंजीकरण चार दिसंबर शाम चार बजे तक खेल परिसर स्थित अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में करवाना सुनिश्चित करें। इस प्रतियोगिता के दौरान चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 26 दिसंबर को कुल्लू में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसी भी खिलाड़ी धावक को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App