शशिकला को करारा झटका

By: Nov 24th, 2017 12:04 am

इलेक्शन कमीशन ने पलानिस्वामी गुट को दिया दो पत्ती चुनाव चिन्ह

नई दिल्ली— चुनाव आयोग ने अखिल भारतीय अन्नाद्रमुक पलानीस्वामी गुट को वास्तविक अन्नाद्रमुक पार्टी करार देते हुए ‘दो पत्ती’ चुनाव चिन्ह उसे आबंटित कर दिया है। आयोग के इस फैसले से शशिकला गुट का करारा झटका लगा है। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद अन्नाद्रमुक में वर्चस्व को लेकर लड़ाई शुरू हो गई और उनकी करीबी सहयोगी शशिकला पार्टी की महासचिव बन गई। इसके बाद डा. राधाकृष्ण नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों गुटों ने एक दूसरे पर धांधली का आरोप भी लगाया और करीब दस लाख शिकायते आयोग को दोनों तरफ से  भेजी गईं। आयोग ने  दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और संबंधित दस्तावेजों का अध्ययन कर आज यह फैसला सुनाया। आयोग ने अपने 83 पेज के फैसले में चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आबंटन)आदेश 1968 के तहत दो पत्ती चुनाव चिन्ह पलानीस्वामी गुट को आबंटित किया  और शशिकला के पार्टी के महासचिव के रूप में निर्वाचन को अवैध करार दे दिया। आयोग के फैसले पर मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोती, ओपी रावत और सुनील अरोड़ा के हस्ताक्षर हैं। इसके साथ ही आयोग ने  22 मार्च, 1917 को जारी अंतरिम आदेश को निष्प्रभावी करार दिया, जिसके तहत दो पत्ती चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी और उपचुनाव में दोनों गुट को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App