अंब में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

By: Dec 10th, 2017 12:05 am

अंब – अंब थाना क्षेत्र के तहत एक व्यक्ति ने कोर्ट के माध्यम से अंब थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेशों पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। अंब निवासी चैन सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने जनवरी 2017 में टकारला गांव के एक व्यक्ति को अढ़ाई लाख रुपए नगद देने के साथ-साथ 24 हजार रुपए चेक देकर उससे टै्रक्टर ट्राली खरीदी थी। उसने अपने टै्रक्टर का बैंक लोन स्वयं चुकाने की बात कहीं थी, लेकिन बाद में उक्त व्यक्ति ने किश्तों की अदायगी नहीं की। इसके चलते निजी फाइनांस कंपनी ने उसके ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। पीडि़त ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। एसएचओ अंब मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App