अफसर बनने का सपना साकार

By: Dec 13th, 2017 12:03 am

पालमपुर के अमन शर्मा आर्मी में लेफ्टिनेंट

पालमपुर— वीरभूमि पालमपुर के अमन शर्मा सेना में अफसर बन गए हैं। बिहार के गया स्थित आफिसर्ज ट्रेनिंग अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड में उनके परिजन भी शामिल हुए। अब उन्हें सिकंदराबाद में पोस्टिंग मिली है। पालमपुर की लाहला पंचायत के रहने वाले अमन शर्मा वन विभाग में नायब तहसीलदार राजेंद्र शर्मा के बेटे हैं। अमन की बड़ी बहन अनुराग डीआरडीओ में अधिकारी है, जबकि छोटी बहन एमएससी कर रही है। अमन की माता सरोजनी शर्मा ने बताया कि अमन जवाहर लाल नेहरू इंजीनियर कालेज सुंदरनगर में पढ़ रहा था, लेकिन सेना में जाने का शौक ही उसे यहां तक ले आया। उससे पहले उसकी शिक्षा केंद्रीय विद्यालय पालमपुर में हुई। अमन की दादी सिमरो देवी भी उसकी कामयाबी से बहुत खुश हैं। सेना में अफसर बनकर अमन ने न केवल परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि पालमपुर का भी नाम रोशन किया है।

भडोलियां कलां के मधुसूधन का जोरदार स्वागत

ऊना— ऊना क्षेत्र के भडोलियां कलां के मधुसूदन वशिष्ठ टभारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। मंगलवार को घर पहुंचने पर मधुसूदन वशिष्ठ का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मधुसूदन ने भडोलिया के सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण की है। लेफ्टिनेंट बनकर आए मधुसूदन सबसे पहले स्कूल गए, जहां उन्होंने अध्यापकों का आशीर्वाद लिया और बच्चों ने भी देशभक्ति के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। मधुसूदन के पिता रमेश वशिष्ठ व माता प्रवीण शर्मा ने उनकी कामयाबी पर खुशी जताई। मधुसूदन वशिष्ठ जे एंड के रायफल में 2005 में भर्ती हुए थे। 2016 में मधुसूदन ने कमीशन पास किया और अब लेफ्टिनेंट बने हैं। इस अवसर पर राकेश कुमार, शशिपाल, प्रदीप, दविंद्र, रोहित शर्मा, विशाल, तरसेम, राजन, श्याम लाल, बलराम, पंकज वशिष्ठ, अविनाश चंद्र, निर्मला, प्रीतम चंद, दर्शन, अमृत लाल, तिलक राज, सुभाष चंद, राजेंद्र, संत राम, नरेश, राम, गुलशन, कपिल, जीवन, विवेक शर्मा, अविनाश, हरिओम भनोट, डा. सुभाष शर्मा, अनुराग शर्मा, अश्वनी, विजय, रमेश, शाम वशिष्ठ व बलवीर बग्गा आदि उपस्थित रहे।

राहुल को बधाई देने वालों का तांता

घुमारवीं – उपमंडल घुमारवीं के छंदोह गांव के राहुल कश्यप भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासआउट होने के बाद घर पहुंचने पर लाड़ले को लोगों ने पलकों पर बिठा लिया। राहुल के घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। धार (पहाड़) पर बसे छंदोह गांव के बेटे राहुल कश्यप सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं से जमा दो की कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 2013 में राहुल कश्यप का चयन एनडीए में हुआ। देहरादून से पासआउट होते ही छंदोह गांव का बेटा राहुल कश्यप अब सेना में अफसर बन गया है। राहुल कश्यप के पिता राकेश कश्यप शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, जबकि माता रीना देवी गृहिणी हैं। राहुल कश्यप के दादा ध्यान सिंह भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं। राहुल कश्यप ने अपनी सफलता का श्रेय दादा ध्यान सिंह, दादी गीता देवी तथा माता रीना देवी व पिता राकेश कश्यप सहित शिक्षकों को दिया है।

अभिषेक शर्मा बने फौजी अफसर

दौलतपुर चौक – नगर पंचायत दौलतपुर चौक के वाड़ी मुहाल के अभिषेक शर्मा पुत्र अश्वनी शर्मा इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बने हैं। अभिषेक शर्मा ने आईएमए देहरादून में पासिंग आउट में हिस्सा लिया एवं आर्मी में अफसर बनने का गौरव हासिल किया। मूलतः दौलतपुर चौक के रहने वाले अभिषेक शर्मा की दसवीं व बारहवीं तक की शिक्षा रामगढ़ (रांची)  में हुई। इसके बाद उन्होंने टीईएस (टेक्निकल एंट्री स्कीम) के तहत इलाहाबाद एसएसबी से हुई तथा नौ दिसंबर को पासिंग आउट परेड के बाद वह लेफ्टिनेंट बने। अभिषेक के पिता अश्विनी शर्मा भी आर्मी से सेवानिवृत्त हैं, जबकि माता मधु शर्मा गृहिणी हैं। अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता सहित अपने दादा स्व. प्रह्लाद शर्मा व दादी विद्या देवी को दिया है। उसकी इस कामयाबी से उसके चाचा प्रवीण कुमार, नवीन, चाची वंदना व रंजना ने भी खुशी जताई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App