अब किसकी लगेगी लाटरी सीतारमण-तोमर करेंगे तय

By: Dec 19th, 2017 12:06 am

शिमला – प्रदेश भाजपा में नेतृत्व का फैसला केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण व नरेंद्र तोमर एक-दो रोज में ले सकते हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने दोनों ही मंत्रियों को पर्यवेक्षकों के तौर पर शिमला जाने के निर्देश दिए हैं। विधायकों से मुलाकात के बाद दोनों केंद्रीय मंत्री फाइनल रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे, जिसके बाद दिल्ली से यह ऐलान होगा कि भाजपा विधायक दल का नेता कौन होगा। इससे पहले यह चर्चा थी कि कुछ नेताओं को दिल्ली बुलाया जा रहा है, मगर इसकी किसी ने भी पुष्टि नहीं की। आधिकारिक तौर पर दिल्ली से यह जानकारी दी गई है कि एक-दो दिन में केंद्रीय मंत्री इस बारे में फैसला ले सकते हैं। संभवतः बुधवार तक राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। बहरहाल, चर्चा यही है कि भाजपा की आगामी कमान होगी तो किसके हाथ, क्योंकि भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रो. धूमल सुजानपुर से हार चुके हैं। पार्टी में जो अन्य नेता विकल्प के तौर पर देखे जा रहे हैं, उनमें सबसे ज्यादा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की चर्चा है। उनके बाद मंडी सिराज से जयराम ठाकुर के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है, क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान भी न केवल केंद्रीय नेता बल्कि जेपी नड्डा भी कह गए थे कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। अन्य नामों में शिमला से वरिष्ठ नेताओं में शिमला से सुरेश भारद्वाज, नाहन से डा. बिंदल, जुब्बल कोटखाई से नरेंद्र बरागटा शामिल हैं। चुनाव जीत कर भी भाजपा का आम वर्कर असमंजस की स्थिति में देखा जा रहा है। उसे यही नहीं मालूम कि खुशी के इस माहौल में विधायक दल का नेता कौन होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App