एग्रो बेस्ड उद्योगों के लिए सरकार खरीदेगी जमीन

By: Dec 10th, 2017 12:01 am

चंडीगढ़— हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को  फतेहाबाद में एग्रो बेस्ड उद्योग स्थापित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास एवं अवसंरचना विकास निगम, एचएसआईआईडीसी एग्रो बेस्ड उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन खरीदेगी। इससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास होने से पूंजी निवेश बढ़ेगा और युवाओं के लिए रोजगार के संसाधन उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने गांव धांगड़ में स्थापित बहुतकनीकी संस्थान को इंजीनियरिंग कालेज बनाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री शनिवार को फतेहाबाद में पंचनंद ट्रस्ट द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री मनोहर लाल ने शहरवासियों की मांग पर शहर में पहले से स्थापित दो पार्कों में ओपन जिम बनाने तथा एक नया पार्क विकसित कर उसमें भी ओपन जिम बनाने की भी घोषणा की। इसके साथ ही पंचनंद ट्रस्ट द्वारा धर्मशाला के लिए भूमि देने की मांग पर मुख्यमंत्री ने समिति सदस्यों से ही कहा कि वे उपयुक्त जगह तलाशें सरकार उसमें हरसंभव सहयोग करेगी। इस मौके पर पंचनंद स्मारक ट्रस्ट की ओर से श्रीमद् भगवत गीता और स्मृति चिह्न भेंट किया गया। पंचनंद स्मारक ट्रस्ट के कार्यक्रम में सुभाष बराला,वेद फुला, बाला चौधरी, भारत भूषण, दर्शन नागपाल, रामराज मेहता, राधे श्याम नारंग, शैलेंद्र भास्कर, राजेंद्र आहूजा, आत्म प्रकाश मेहता, प्रवीण जोड़ा, विजय गोयल, सेवा ट्रस्ट प्रधान किशोरी लाल नारंग, कृष्ण नैन, भीम सेन आनंद, मदन मुटरेजा, वीना भ्याणा, ज्योति मेहता, ललित मेहता, सुभाष मेहता, रमेश मेहता, मदन गिल्होत्रा, अंशुल तनेजा सहित पंचनंद स्मारक ट्रस्ट के पदाधिकारीगण मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App