जसाई स्कूल में सालाना समारोह की धूम

By: Dec 9th, 2017 12:05 am

स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम; नौनिहालों को मिला सम्मान, स्वच्छता का दिया संदेश

नगरोटा बगवां  – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसाई में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम रही। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अमर सिंह भाटिया ने की , जबकि एसएमसी प्रधान मधु  बाला सहित कई दूसरे स्कूलों के प्रधानाचार्यों, जनप्रतिनिधियों ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रीय गान और ज्ञान की देवी मां सरस्वती वंदना से हुआ, जिसके बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में खूब जलवे बिखेरे। बच्चों ने लोक संस्कृति की अनूठी छाप छोड़ी, तो नाट्यकला का सुंदर प्रदर्शन करते हुए सामाजिक बुराइयों पर भी करारी चोट की। लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को स्वच्छता की भी सुंदर संदेश देकर जागरूक किया। मुख्यातिथि श्री भाटिया ने बच्चों को स्वच्छ समाज की रचना तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका से अवगत करवाया, तो राष्ट्र को भावी पीढ़ी से अपेक्षाओं का भी बखूबी एहसास करवाया। हिंदी शिक्षक मदन लाल ने वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से स्कूल द्वारा चलाई गई गतिविधियों तथा उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान शिक्षा तथा खेल गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को खास तौर पर पुरस्कृत किया गया, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के निखिल, राधा, इंदु, अनिशा, अंकुश, राहुल, रोहित, अक्षय, अंकिता, सुभद्रा, प्रियंका व स्नेहा आदि की प्रस्तुतियों को भी खूब सराहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App