बंद हो अंतरजातीय विवाहों पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

 मैहतपुर  — स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र के सर्विस बिल्डिंग में जिला ब्राह्मण सभा  कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष पंडित पीसी शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से मांग उठाई गई कि अंतरजातीय विवाहों पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि प्रथा को बंद किया जाना चाहिए। सभा ने इस राशि में बृद्धि को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। सभा के जिला अध्यक्ष पंडित पीसी शर्मा ने कहा कि राजनीतिक दल एक ओर तो समाज में जात-पात को समाप्त करने की बातें करते हैं, और दूसरी ओर जात-पात को बढ़ावा देने के लिए एक दूसरी जाति में शादी करने को लेकर समाज में युवक-युवतियों को इस तरह से बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के इस प्रकार दोहरे चरित्र से समाज में अनेक प्रकार की विकृतियों पैदा हो रही हैं। बैठक में मौजूद समस्त पदाधिकारियों ने केंद्र एवं राज्य सरकार की इस बात को लेकर कड़ी आलोचना की। सभा ने एक अन्य प्रस्ताव पारित किया, जिसमें संतोषगढ़ में भगवान परशुराम मंदिर निर्माण कार्य को जल्द शुरू किए जाने बात कही गई है। पदाधिकारियों ने आम सहमति से प्रस्ताव को पारित कर मंदिर निर्माण को शुरू करने की बात कही। बैठक में ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रदेश महासचिव पंडित शिव किशोर वासुदेव, जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़, पंडित राकेश चब्बा, पवन सहोड़, पंडित शांति स्वरूप, कांता शर्मा, सभा की महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App