हरी वर्दी के शौकीन हो जाएं तैयार

By: Dec 16th, 2017 12:05 am

धर्मशाला – भारतीय सेना की फरवरी 2018 में होने वाली भर्ती के आयोजन में शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए नशे का सेवन करने वाले युवाआें की जांच हो सकती है। सेना प्रबंधन द्वारा ऐसे युवाआें पर विशेष तौर पर नजर रखेगा। साथ ही उम्मीदवारों के शरीर पर टैटू स्थायी रूप से हथेली के पीछे एवं बाजू के अंदर तरफ की अलावा शरीर के किसी अन्य भाग में होने पर भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक ने बताया कि सेना भर्ती चौधरी श्रवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 12 से 21 फरवरी, 2018 तक कांगड़ा-चंबा के युवाआें के लिए आयोजित होगी। उन्होंने पात्र उम्मीदवार अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाइट पर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्टे्रशन के लिए वेबसाइट 14 दिसंबर से खोल दी गई है तथा यह 27 जनवरी, 2018 तक खुली रहेगी। इसके बाद उम्मीदवारों को रोल नंबर मिलेगा तथा एडमिट कार्ड पिं्रट करना होगा। एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करने पर उसमें रैली में भाग लेने की तिथि एवं समय अंकित रहेगा। भर्ती रैली के दौरान गेट सुबह दो से सुबह सात बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए आवेदन आयु सीमा साढ़े 17 से 21 वर्ष (जन्म एक अक्तूबर 1996 से एक अप्रैल 2000) होनी चाहिए। इसके अलावा सोल्जर क्लर्क/ एसकेटी आयु सीमा साढ़े 17 से 23 वर्ष (जन्म एक अक्तूबर 1994 से एक अप्रैल 2000) होनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App