कैंसर ट्रीटमेंट को ट्रेंड होंगे डाक्टर

By: Jan 3rd, 2018 12:10 am

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग से एशियन इंस्टीच्यूट मुंबई ने मांगी लिस्ट

धर्मशाला— हिमाचल में घातक कैंसर की बीमारी से ग्रस्त मरीजों को समीपवर्ती क्षेत्रों में ही उपचार की सुविधा प्रदान करने के लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एशियन कैंसर इंस्टीच्यूट मुंबई ने प्रदेश स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सकों की लिस्ट मांगी है। विभाग ने सभी अस्पतालों को पत्र जारी कर चिकित्सकों के नाम मांगे हैं। इससे पहले वर्ष 2016 में भी प्रथम चरण में प्रदेश के करीब आधा दर्जन चिकित्सकों को इस प्रशिक्षण के लिए मुंबई भेजा था, जिसके बाद जोनल अस्पताल धर्मशाला, ऊना, हमीरपुर, मंडी तथा सोलन के अस्पतालों में कैंसर केयर यूनिट भी आरंभ की गई है। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सक के साथ अन्य स्टाफ भी उपलब्ध करवाया गया था। इन अस्पतालों में मरीजों की कीमोथैरैपी भी दी जा रही है। जिन अस्पतालों में अभी किसी भी चिकित्सक ने कैंसर के उपचार का प्रशिक्षण नहीं लिया है, उन अस्पतालों से दो चिकित्सक यह प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। धर्मशाला, ऊना, मंडी, सोलन तथा हमीरपुर से एक-एक चिकित्सक यह प्रशिक्षण प्राप्त करेगा, जिससे कि एक चिकित्सक के अवकाश पर होने के चलते दूसरा चिकित्सक मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा  प्रदान कर सके। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक धर्मशाला डा. दिनेश महाजन ने बताया कि एशियन कैंसर इंस्टीच्यूट मुंबई ने चिकित्सक के प्रशिक्षण के लिए पत्र लिखा है। धर्मशाला अस्पताल से एक चिकित्सक यह प्रशिक्षण प्राप्त करने मुंबई जाएगा, जबकि धर्मशाला में चल रही कैंसर केयर यूनिट में पहले ही प्रशिक्षण प्राप्त कर आए चिकित्सक सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App