कांग्रेस को कोसने के बजाय काम करें सीएम

By: Feb 14th, 2018 12:01 am

ऊना— कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर डेढ़ माह से अधिक का समय निकलने के बाद भी कांग्रेस व पूर्व सरकार को कोसने का भी काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को अब काम पर ध्यान देना चाहिए। मंगलवार को जारी बयान में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में अब विकास के एजेंडे पर ही चलना होगा। मुख्यमंत्री प्रदेश के रुके हुए प्रोजेक्टों का पैसा केंद्र से जारी नहीं करवा पा रहे। पूर्व कांग्रेस सरकार ने कोई गलत काम नहीं किया है। इसलिए कांग्रेस सीएम की धमकियों से डरने वाली नहीं है।  कांग्रेस के नेता हर जांच के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री किसी को भी अपने कार्यालय में रखें, हमें ऐतराज नहीं, पर सीएम बताएं कि आरएसएस की हो रही नियुक्तियों को क्या प्रशासनिक तजुर्बा है। उन्होंने कहा कि सीएम के अपने ही विस क्षेत्र सराज में ही विरोध की चिंगारियां उठ रही हैं। जंजैहली मामले में सीएम को तुरंत क्षेत्र में पहुंच कर जनता से बात करनी चाहिए थी।  सीएम के दौरों से हमें चक्क्रनहीं आ रहे, बल्कि मुख्यमंत्री खुद किसी चक्कर में लग रहे हैं। हम विकास के एजेंडे पर और केंद्रीय मदद लाने में सहयोग करने वाले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App