दादी मां के नुस्खे

By: Feb 10th, 2018 12:05 am

* सर्दियों में ठंड की वजह से चेहरे, हाथों और पैरों की  त्वचा फटने लगती है। ऐसे में नारियल के तेल में ग्लिसरीन को मिलाकर सुबह-शाम दोनों समय इससे मालिश करें।

*   रोज दो-तीन बार प्याज के रस को मस्सों पर लगाने से मस्से जड़ से खत्म हो जाएंगे।

*  सेब का सिरका मस्सों पर लगाने से मस्सों के छोटे-छोटे टुकड़े होकर गिर जाते हैं।

*  आम के ताजे पत्तों सूखा कर पीस लें। डायबीटीज में  सुबह खाली पेट इस पाउडर का एक चम्मच पान के साथ सेवन करें।

* लहसुन दमा के इलाज में काफी कारगर साबित होता है। 30 मिली दूध में लहसुन की पांच कलियां उबालें और इस मिश्रण का हर रोज सेवन करने से दमे में शुरुआती अवस्था में काफी फायदा मिलता है।

* दमा रोगी पानी में अजवायन मिलाकर इसे उबालें और पानी से उठती भाप लेने से काफी फायदा होगा।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App