फाइनांशियल सर्विसेस कंसल्टेंट यूनिट मैनेजर के पद पर दस सिलेक्ट

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

 कालाअंब —हिमालयन इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने एमबीए एवं बीबीए के दस विद्यार्थियों को फाइनाशियल सर्विसेस कंसल्टेंट यूनिट मैनेजर के पद पर 1.70 लाख प्रतिवर्ष पैकेज पर चयनित किया। इसमें एमबीए से पूजा कुमारी, रजत कुमार, शिखा एवं बीबीए से संजय, देवी दास, वंदना, दनिश, आयशा, कुनाल एवं तमन्ना शामिल हैं। इस प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के एचआर मैनेजर जसप्रीत कौर एवं उनकी टीम में रोहिणी गुप्ता एवं अमित कुमार द्वारा प्री-प्लेसमेंट वार्ता से शुरू की। इस दौरान व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद दस विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट हासिल करने में सफलता हासिल की। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के अधिकारियों ने इस कैंपस प्लेसमेंट कैंप के आयोजन पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि कंपनी द्वारा उन्हीं विद्यार्थियों को अधिक पसंद किया जाता है जो हर लिहाज से कंपनी के लिए फिट हो यानी ऐसे विद्यार्थी जो मल्टी टास्कर होने के साथ-साथ कम्युनिकेशन में भी माहिर हो। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कालेज के 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया तथा ड्राइव का नेतृत्व एमबीए के सहायक प्रोफेसर राहुल बख्सी एवं पलख चावला द्वारा किया गया। हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट के डीन अकादमिक डा. एसके गर्ग ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट के चेयरमैन रजनीश बंसल ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल से आए अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए चुने गए विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि आप अपने जीवन में अच्छे विचार उतारेंएवं आगे बढ़ते राष्ट्र के आदर्श नागरिक बनने का गौरव हासिल करें। विकास बंसल वाइस चेयरमैन हिमालयन गु्रप ने भी चयनित विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App