‘मिसेज हिमाचल’ की तलाश धर्मशाला से

By: Feb 8th, 2018 12:05 am

19 फरवरी से ऑडिशन, विजेता को मिसेज इंडिया में मिलेगी सीधी एंट्री

बिलासपुर- मिस हिमाचल व हिमाचल की आवाज प्रतियोगिता के बाद प्रदेश का अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ अब मिसेज हिमाचल-2018 की शुरुआत के लिए तैयार है।  मिसेज हिमाचल के दूसरे सीजन के लिए ऑडिशन की तारीख व स्थान तय कर दिए गए हैं।  मिसेज हिमाचल के पहले सीजन की अपार सफलता के बाद ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा मिसेज हिमाचल-2018 के लिए लगभग सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मिसेज हिमाचल-2018 के लिए 20 से 50 वर्ष की आयु की कोई भी विवाहित महिला भाग ले सकती है। इसके लिए महिला प्रतिभागी की फिजीक के लिए किसी भी प्रकार की विशेष रिक्वायरमेंट नहीं रखी गई है। वहीं ड्रेस कोड में प्रतिभागी को ऊंची हिल पहनना अनिवार्य है, जबकि ड्रेस में उनके शरीर पर जंचने वाला कोई भी परिधान पहन सकती हैं। प्रतिभागियों को ऑडिशन केंद्रों में दो बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। क्योंकि ऑडिशन से पहले उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रैंप वॉक, पोजिंग टेक्नीक, स्टेज मेकअप और सेल्फ मेकअप के टिप्स भी दिए जाएंगे। ऑडिशन में भाग लेने वाली महिला अपनी प्रोफाइल डिटेल इवेंट एट दिव्य हिमाचल डॉट कॉम पर भेज सकती हैं। वहीं इवेंट संबंधी अधिक जानकारी के लिए वे ‘दिव्य हिमाचल’ के फेसबुक पेज पर लेटेस्ट जानकारियां हासिल कर सकती हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट डायरेक्टर पंकज सूद ने बताया कि ‘दिव्य हिमाचल’ प्रदेश का एकमात्र ऐसा मीडिया ग्रुप है जो पिछले लंबे समय से प्रदेश की प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है। मिस हिमाचल, मिस्टर हिमाचल, हिमाचल की आवाज सहित अन्य कई इवेंट्स में भाग लेने वाले कई प्रतिभागी वर्तमान में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के तहत ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा मिसेज हिमाचल के पहले सीजन की सफलता के बाद विवाहित महिलाओं के लिए मिसेज हिमाचल-2018 लेकर आया है ताकि उन्हें उनके भविष्य के सपनों को साकार करने के लिए एक बेहतरीन मंच मिल सके।

ऑडिशन शेड्यूल कुछ इस प्रकार

19 फरवरी से शुरू होने वाले ऑडिशन की शुरुआत धर्मशाला से होगी। इसके बाद 20 को पालमपुर, 21 को मंडी, 22 को हमीरपुर, 23 को ऊना, 24 को सोलन और 25 फरवरी को शिमला में ऑडिशन संपन्न होंगे। मिसेज हिमाचल प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम करने वाली प्रतिभागी को मिसेज इंडिया के लिए सीधी एंट्री मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App