रोटोमैक ने लगाया 3695 करोड़ का चूना

By: Feb 20th, 2018 12:06 am

मालिक कोठारी पर सात बैंकों से धोखाधड़ी का केस, तीन ठिकानों पर छापे

कानपुर – हीरों के कारोबारी नीरव मोदी के बैंक घोटाले के बाद अब किंग ऑफ पेन के नाम से मशहूर उद्योगपति एवं रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी पर कई बैंकों को करोड़ों का चूना लगाने का आरोप लगा है। उन्हें हिरासत में लिया गया। बैंक ऑफ बड़ोदा की शिकायत पर सीबीआई ने रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमेटेड, उसके डायरेक्टर्स विक्रम कोठारी, साधना कोठारी और राहुल कोठारी और अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं ईडी ने भी पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया। रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड पर ब्याज समेत कुल 3695 करोड़ रुपए का बकाया है। रोटोमैक के मालिकों ने बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स का कर्ज है। बैंक ऑफ बड़ौदा से मिली शिकायत के बाद सीबीआई ने सोमवार को कानपुर में विक्रम कोठारी के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि कानपुर में कोठारी, उनकी पत्नी और बेटे से पूछताछ की गई। कोठारी के खिलाफ रविवार रात मामला भी दर्ज कर लिया गया था। घोटाले का मामला सामने आने के बाद कोठारी मीडिया के सामने आए और सफाई दी कि मैं कानपुर का वासी हूं और मैं शहर में ही रहूंगा और देश नहीं छोडूंगा। कारोबार की वजह से विदेश यात्राएं भी करनी होती है। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं देश छोडकऱ भाग गया।

पीएनबी की मुंबई ब्रैडी रोड ब्रांच सील

नई दिल्ली- पीएनबी घोटाला मामले में सीबीआई की कार्रवाई तेज होती जा रही है। सोमवार को केंद्रीय एजेंसी ने घोटाले का केंद्र रही पीएनबी ब्रैडी रोड ब्रांच को सील कर दिया है। बता दें कि सीबीआई ने इस घोटाले में बैंक को दो कर्मचारियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घोटाला का मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी देश से फरार है। बताया जा रहा है कि सीबीआई नीरव से पूछताछ की तैयारी कर रही है। सीबीआई ने बैंक के बाहर एक नोटिस चस्पां कर दिया है, जिस पर लिखा है कि इस ब्रांच को नीरव मोदी एलओयू मामले के कारण सील किया जा रहा है। अभी इस ब्रांच में कोई काम नहीं होगा। इस ब्रांच में पीएनबी कर्मचारियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। सीबीआई नीरव के सीएफओ और फायर स्टार डायमंड कंपनी के चीफ फाइनांशियल ऑफिसर विपुल अंबानी और दो पीएनबी अधिकारियों से लगातार पूछताछ कर रही है। विपुल धीरूभाई अंबानी के सबसे छोटे भाई नीतूभाई अंबानी के बेटे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App