सलिल पारेख इन्फोसिस के नए सीईओ

By: Feb 24th, 2018 12:07 am
news

नई दिल्ली  – इन्फोसिस के शेयरधारकों ने सलिल एस पारेख की कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। डाक मत और ई-वोटिंग के नतीजों के अनुसार 97.96 शेयरधारकों ने कागजी मतपत्र और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के जरिए 20 फरवरी, 2018 को पारेख की नियुक्ति को मंजूरी दी। इन्फोसिस के 99.98 प्रतिशत शेयरधारकों ने यूबी प्रवीण राव की कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक पद पर नियुक्ति दी। इन्फोसिस ने दोनों की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी के लिए नोटिस जारी किया था। इन्फोसिस के सीईओ और एमडी पद पर जनवरी में नियुक्ति के बाद पारेख ने कहा था कि उनकी तात्कालिक प्राथमिकता कर्मचारियों और ग्राहकों से जुड़ना और भविष्य की रूपरेखा तैयार करना है। इसकी घोषणा अप्रैल में की जाएगी। इन्फोसिस के पूर्व सीइओ व एमडी विशाल सिक्का की विदाई के बाद सलिल पारेख को इस पद पर चुना गया था। गुजराती समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सलिल पारेख इससे पहले कैपगेमिनी में बिजनेस मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App