अधूरे विकास कार्यों को जल्द करें शुरू

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

नाहन – पंचायत समिति नाहन की बैठक गुरुवार को यहां उपाध्यक्ष सितार मोहम्मद की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें नाहन विकास खंड में कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर  विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल द्वारा बैठक में विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली में पंचायत समिति का एक अहम रोल है, जिनके द्वारा जिला परिषद और ग्राम पंचायतों के साथ समन्वय स्थापित करके सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न कार्यों में अपना रचनात्मक योगदान दिया जाता है। उन्होंने पंचायत समिति के सदस्यों का आह्वान किया कि सरकार की योजनाओं का ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार एवं प्रसार किया जाए, ताकि समाज के निचले स्तर पर रहने वाले निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। विधानसभा अध्यक्ष ने पंचायतों में लंबित पड़े विकास कार्यों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिन योजनाओं के लिए सरकार द्वारा धनराशि का प्रावधान किया गया है उनका निर्माण कार्य अविलंब आरंभ करके उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य अधूरे पड़े हैं उनको पूरा करने के लिए अतिरिक्त धनराशि की मांग की जाए। उन्होंने पंचायत समिति के सदस्यों को निर्देश दिए कि वह अपनी पंचायतों में विकास कार्यों का समय-समय पर अवलोकन करें और पंचायत प्रधान के साथ समन्वय स्थापित करके विकास में ओर गति लाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि पंचायतों द्वारा तैयार की गई शैल्फ में भूमि कटाव का प्रावधान नहीं किया गया है तो मनरेगा के तहत अनुपूरक शैल्फ तैयार करके इस कार्य के लिए धनराशि का प्रावधान किया जाए। उन्होंने कहा कि 14वें वित्तायोग के तहत सभी पंचायतों को सीधी राशि सरकार द्वारा प्रेषित की गई है और इस धनराशि का सही सदुपयोग किया जाए। विकास खंड अधिकारी नाहन अनूप कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचायत समिति के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया और विकास खंड में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी। बैठक में भाजपा मंडलाध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष विनय गुप्ता, मनीष चौहान सहित पंचायत समिति के सदस्यों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App