ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में उलझे कालेजों के छात्र

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

एचपीयू ने छात्रों के लिए शुरू की ई-मेल- हेल्प डेस्क सेवा, दस मिनट में दूर होगी छात्रों की टेंशन

धर्मशाला – प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की अप्रैल में होने वाली परीक्षाओं के लिए एग्जामिनेशन फार्म ऑनलाइन भरने के लिए प्रदेश भर के छात्रों को अपने कंबीनेशन के विषय ही नहीं मिल रहे हैं। परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए महाविद्यालयों के छात्र पूरी तरह से उलझ गए हैं। प्रदेश भर में 23 मार्च तक रजिस्ट्रेशन डेडलाइन होने से अब छात्रों के पसीने छूटने शुरू हो गए हैं। वहीं, राज्य भर से एचपीयू को मिल रही शिकायतों के बाद अब छात्रों की सुविधा के लिए ई-मेल, हेल्प डेस्क सेवा शुरू कर दी है। इसके तहत अब प्रदेश के छात्रों को रजिस्ट्रेशन सहित एग्जामिनेशन फार्म से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी को मात्र दस मिनट में सीधे शिमला से हल कर दिया जाएगा,  जिससे अब प्रदेश भर के हजारों छात्रों को राहत मिल सकेगी। एचपीयू शिमला द्वारा प्रदेश भर के महाविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट यूजी के द्वितीय और चौथे सेमेस्टर नया बैच और यूजी के द्वितीय और चौथे के पुराने बैच सहित छठे सेमेस्टर की फाइनल परीक्षाएं 11 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी। प्रदेश भर के महाविद्यालयों के छात्रों को परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और एग्जामिनेशन फार्म भरने के लिए अंतिम तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। कालेजों के परीक्षार्थियों को 23 मार्च शुक्रवार से पहले-पहले हर हाल में रजिस्ट्रेशन और एग्जामिनेशन फार्म एचपीयू में जमा करवाना होगा। उम्मीदवारों को अपने एग्जामिनेशन फार्म ऑनलाइन ही भरने होंगे, लेकिन राज्य के कालेजों के छात्रों के एग्जामिनेशन फार्म अधर में ही लटक गए हैं। प्रदेश भर से महाविद्यालयों के प्रिंसीपलों और एचपीयू को भी इस संबंध में शिकायत की गई है। जिसके चलते अब एचपीयू परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों के लिए बड़ी सुविधा शुरू कर दी है। जिसमें छात्रों को परीक्षा प्रपत्र भरने सहित ई-मेल में सूचित कर समस्या का तुरंत समाधान करने की बात कही है। परीक्षा नियंत्रण एचपीयू शिमला  डा. जेएस नेगी ने बताया कि  एग्जामिनेशन फार्म भरने में छात्रों को परेशानी को लेकर सूचना मिली है। इसके लिए छात्र लिस्ट ऑफ सब्जेक्ट से अपने कंबीनेशन के विषय प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही एचपीयू को ई-मेल से भी अपनी परेशानी किसी भी भाषा में भेज सकते हैं, जिसका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

ऐसे होगा अब समस्या का समाधान

एग्जामिनेशन फार्म से संबंधी आ रही परेशानी में जारी एचपीयू की गाइडलाइन के तहत छात्रों को अपने कंबीनेशन के विषय लिस्ट ऑफ सब्जेक्ट से प्राप्त करने होंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ही लिस्ट ऑफ सब्जेक्ट का ऑप्शन भी प्रदान किया जा रहा है, जिससे उम्मीदवार अपने कंबीनेशन के विषय उठा सकेंगे। इसके अलावा समस्या हल न होने पर एचपीयू शिमला को आईयूएमएसडॉटएचपीयू ऐटदिरेट जीमेल डॉट कॉम पर ईमेल कर सकते हैं। ई-मेल के बाद छात्रों की समस्या का हल दस मिनट में ही कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App