कनोह की नेहा कौशल सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट

By: Mar 17th, 2018 12:03 am

गारली — कनोह गांव की नेहा कौशल सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन गई हैं। अब वह मिलिट्री अस्पताल रांची में बतौर लेफ्टिनेंट सेवाएं देंगी। नेहा का सेना में अफसर बनने की सूचना से घर व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। नेहा के माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बड़सर क्षेत्र के कनोह गांव की नेहा कौशल ने सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनकर अपने सपने को पूरा कर दिखाया है। नेहा कौशल ने नर्सिंग में डिग्री करने के बाद सेना में भर्ती होने का जो सपना देखा था, उसे पूरा कर काफी खुश हैं। उसका बचपन का शौक था कि वह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करेंगी। नेहा ने नर्सिंग की डिग्री करने के उपरांत सेना में भर्ती के लिए तैयारी की और पहली ही परीक्षा को पास कर सेना में कमीशन पास कर यह उपलब्धि हासिल की। नेहा के पिता रामपाल कौशल शिक्षा विभाग में अध्यापक हैं, जबकि माता गृहिणी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App