गोबिंदसागर में न लगे डुबकी

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

चैत्र मेलों के चलते प्रशासन ने घाटों पर बढ़ाई चौकसी, दो होमगार्ड तैनात

शाहतलाई – चैत्र मेलों के तहत इस बार गोबिंदसागर घाटों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। मेला प्रशासन की ओर से कोसरियां गोबिंदसागर झील के किनारे बने घाट पर सहायक मेला अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। मेला के दौरान पुलिस विभाग की ओर से दो होमगार्ड चौकसी बढ़ाने के लिए यहां पर नियुक्त किए गए हैं, ताकि झील के किनारे कोई भी श्रद्धालु स्नान इत्यादि न करे। ज्ञात रहे कि पूर्व मेलों के दौरान बाहरी राज्य से आने वाले श्रद्धालु युवक गलती से इस झील में नहाने पड़ जाते हैं, जिससे कई बार नौजवान युवकों की जान इस गहरी झील में डूबने से हुई है। ऐसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को यहां पर न नहाने के लिए हिदायत भी दी जा रही है। यहां बता दें कि बाबा बालक नाथ मेले के दौरान कई श्रद्धालु गोबिंदसागर झील में चलने वाले मोटर बोट भाखड़ा से कोसरियां ब्राह्मणी घाट के रास्ते पंजाब राज्य से बाबा बालक नाथ जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित बनाए रखने के लिए मेला अधिकारी ओपी लखनपाल ने मोटर बोट मालिक को भी दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे मोटर बोट में ओवरलोड न करें।  इन मोटर बोट के परमिट इत्यादि का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा घाट के किनारे दुकानदारों द्वारा रखी खाने-पीने की वस्तुओं का भी औचक निरीक्षण किया। इस रास्ते से आने वाले श्रद्धालुओं की अन्य सुविधाओं की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App