पकौड़े बेचे…और जूते पालिश किए

By: Mar 14th, 2018 12:10 am

शिमला —मंगलवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शेर-ए-पंजाब में पकौड़े बेचकर और जूते पॉलिश कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है। युवा कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने लोगों के बताया कि किस तरह से  बेरोजगारों के साथ केंद्र सरकार मजाक कर रही है। उनको सरकारी नौकरियां देने का जो वादा किया गया था, उसके विपरीत चाय और पकौड़े बेचने की सीख केंद्र सरकार दे रही है। शिमला में युवा कांगे्रस अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अध्यक्षता में यहां विरोध यात्रा निकाली गई और नारेबाजी करते हुए शेर- ए -पंजाब के पास युवाओं ने प्रदर्शन किया। इससे पूर्व युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक राजीव भवन  में अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव व प्रभारी हिमाचल प्रदेश युवा कांगे्रस अमित यादव एवं सह प्रभारी जयदेव विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में आगामी  कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा भी तैयार की गई। बैठक में विधानसभा, लोकसभा एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने, विधानसभा स्तर पर सोशल मीडिया को सुदृढ़ करने एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ  युवाओं को जगाने को विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के बाद हर साल युवाओं को एक करोड़ नौकरियां देने के झूठे वादे को लेकर राजीव भवन से लेकर शेर-ए-पंजाब तक विरोध यात्रा निकाली गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App