पर्ची लगाते छह छात्र दबोचे

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

कुल्लू —स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरों की पोल खुलती जा रही है। जिला के दो और स्कूलों में एक दिन में नकल के मामले सामने आने पर सीसीटीवी कैमरे और तैनात स्टाफ की कड़ी मुस्तैदी तब फेल हुई, जब शिक्षा विभाग के निरीक्षण विंग ने बोर्ड परीक्षा में बैठे 12वीं कक्षा के छात्रों की जेब से आपत्तिजनक सामग्री पाई। छात्रों की जेब से एमबीडी से कटे हुए पर्चू काफी संख्या में निकले। बता दें कि शुक्रवार को शिक्षा विभाग के उपनिदेशक (निरीक्षण ) के नेतृत्व में निरीक्षण दल ने जिला कुल्लू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गड़सा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक थरास के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।  परीक्षा केंद्रों में जमा दो कक्षा के इतिहास विषय का पेपर चल रहा था। निरीक्षण दल ने तलाशी के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गड़सा में इतिहास की परीक्षा दे रहे तीन छात्रों की जेबों से आपत्तिजनक सामग्री पाई। टीम ने मौके पर ही तीनों छात्रों के यूएमसी बनाकर बोर्ड को सूचना भेज दी। वहीं, इसके बाद टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल थरास का निरीक्षण किया।  टीम ने परीक्षा में बैठे तीन छात्रों को नकल करते हुए पाया। टीम ने इनके भी यूएमसी बनाकर सूचना शिक्षा बोर्ड के कार्यालय को भेज दी है। शिक्षा विभाग के निरीक्षण विंग में निरीक्षण के दौरान निरीक्षण प्रधानाचार्य अमर सिंह, हंस राज आचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी धर्म चंद और बलवंत आदि शामिल रहे। बता दें कि कुल्लू में अब तक हुई बोर्ड की परीक्षाओं में लगभग 12 से अधिक छात्रों को नकल करते हुए पाया गया है। यह नकल निरीक्षण विंग ने उन स्कूलों में छात्रों से पकड़ी, जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे। लिहाजा, स्कूलों में सीसीटीवी कैमरों की नकलची कोई परवाह नहीं कर रहे  हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App