सरकारी गाडि़यों को छूट, निजी को डंडा

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

कुल्लू ट्रैफिक पुलिस की दोहरी चाल, अस्पताल रोड पर सामने आया कारनामा

कुल्लू  – देखिए कुल्लू पुलिस की चालान को लेकर दोहरी नीति। नो पार्किंग जोन पर सरकारी वाहन काफी देर खडे़ रहने से ट्रैफिक जाम लग जाए, तो वह यातायात नियमों की उल्लंघना नहीं है, क्योंकि वह सरकारी बस है न। जब निजी वाहन कुछ मिनट भी नो पार्किंग जोन या सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े हो जाते हैं तो उस पर पुलिस का कड़ा डंडा चलता है। कुल्लू में निजी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करते हैं, लेकिन सरकारी चालक भी नियमों को दरकिनार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। वहीं, पुलिस वाहनों के चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं करती। शुक्रवार को जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित अस्पताल रोड पर ऐसा वाकया पेश आया कि हर कोई दंग रह गया। पुलिस ने सड़क किनारे नो पार्किंग जोन पर खडे़ निजी वाहनों के चालकों पर रौब दिखाते हुए फटाफट चालान काट दिए। जबकि इन वाहनों के पीछे हिमाचल पथ परिवहन निगम की मुद्रिका बस पंद्रह मिनट से नो पार्किंग जोन पर खड़ी थी, तो उसका कोई चालान नहीं काटा गया। हैरानी इस बात की दिखी कि निजी स्कूल बस के चालक ,वाहन चालकों सहित अन्य लोगों की आपत्ति जताने के बाद भी पुलिस ने निगम की बस का चालान नहीं काटा। पुलिस की इस दोहरी नीति से हर कोई हैरान था। ट्रैफिक नियमों में यह नहीं लिखा गया कि नो पार्किंग जोन पर अगर सरकारी गाडि़यां खड़ी रहें, तो उसका चालान नहीं होगा। पुलिस का दावा यह रहता है कि कुल्लू शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक जाम को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है और उस प्लान से शहर में ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा, लेकिन प्लान तो दूर की बात यहां ट्रैफिक कानून को पुलिस धरातल पर नहीं उतार रही है और न ही ट्रैफिक रूल्ज का असर दिख रहा है। शुक्रवार को अस्पताल सड़क पर बेतरतीब खडे़ निजी वाहनों के काफी चालान काट दिए। इन्हीं वाहनों के साथ निगम की मुद्रिका बस खड़ी थी, उसका पुलिस ने चालान नहीं काटा। नियमानुसार जब मुद्रिका बस बस स्टैंड से रूट पर निकलती है तो वह दो से तीन मिनट तक एक जगह नहीं रुक सकती है, लेकिन यह बस हर दिन दस से पंद्रह मिनट तक अस्पताल गेट के सामने रुकती है। इससे निगम का प्रबंधन वर्ग भी वाकिफ है। पुलिस ने इस बस एक दिन भी चालान नहीं काटा है। जब इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक से पक्ष लेने के लिए संपर्क साधा, तो क्षेत्रीय प्रबंधक का फोन किसी कंडक्टर ने उठाया और कहा आरएम साहब पूजा में व्यस्त हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App