128 अमरीकी प्रोडक्ट्स पर चार्ज बढ़ाएगा चीन

By: Mar 24th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित करीब 60 अरब डालर के उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने के ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के साथ वैश्विक व्यापार युद्ध का बिगुल फूंक दिया है। चीन ने भी इसके विरोध में अमरीका के 128 उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने की बात की है, लेकिन विश्लेषकों की राय में उसके रुख में अपेक्षाकृत नरमी संभावित युद्ध के इस खतरे के टल जाने का संकेत दे रही है। श्री ट्रंप का कहना है कि व्यापार सुधार की दिशा में यह पहला कदम है। आगे जो कदम उठाए जाएंगे, वे टेक्नोलॉजी क्षेत्र के कुछ खास उत्पादों पर केंद्रित होंगे, जहां चीन का वर्चस्व है। ट्रंप की संरक्षणवादी व्यापार नीति पर पलटवार करते हुए चीन ने भी स्टील, सूखे मेवे, ताजा फल, शराब और सूअर के मांस सहित 128 अमरीकी उत्पादों की एक सूची तैयार की है, जिस पर आयात शुल्क लगाने पर विचार किया जा रहा है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि यह सूची तैयार कर ली गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App