पहले लिखवाएं…नहीं करेंगे डाटा लीक

By: Apr 21st, 2018 12:04 am

सांसद अनुराग ठाकुर की अगवाई वाली संसदीय समिति के निर्देश

नई दिल्ली— संसदीय समिति ने सूचना एवं प्रसारण (आईटी) मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह फेसबुक समेत तमाम सोशल नेटवर्किंग साइटों से लिखित में आश्वासन लें कि वह भारतीय चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगी। यह जानकारी समिति की बैठक में मौजूद एक सदस्य ने दी। डाटा लीक को लेकर पिछले दिनों फेसबुक माफी मांग चुकी है। आरोप है कि चुनावों की रणनीति तैयार करने वाली लंदन की कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने पांच करोड़ फेसबुक यूजर्स का पर्सनल डाटा चोरी किया था। 2016 के अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में इसका गलत इस्तेमाल हुआ। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की अगवाई वाली संसदीय स्थायी समिति ने इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अधिकारियों को फेसबुक से हुए सभी लिखित संवाद और उनके जवाब पेश करने का निर्देश भी दिया है। समिति के सदस्य ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि इन सोशल साइटों द्वारा उनके प्लेटफार्म का दुरुपयोग न होने देने के लिए उठाए कदमों की जानकारी भी लिखित में मांगी गई।

प्राइवेसी पर मांगे सुझाव

समिति की बैठक के बाद सांसद अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर ऑनलाइन सिक्योरिटी और प्राइवेसी के मामले में लोगों से सवाल और सुझाव मांगे हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी परनिःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App