100 प्रभावशाली हस्तियों में विराट-फेडरर

By: Apr 21st, 2018 12:06 am

पत्रिका टाइम ने दी जगह, सचिन-बिल गेट्स ने लिखे दोनों दिग्गजों के प्रोफाइल

नई दिल्ली— क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में भारतीय कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक विराट कोहली तथा टेनिस के लीजेंड स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को विश्व प्रसिद्ध पत्रिका टाइम ने दुनिया की 100 प्रभावशाली हस्तियों में जगह दी है। भारतीय कप्तान विराट का टाइम पत्रिका में प्रोफाइल क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने लिखा है। टेनिस में 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता फेडरर का प्रोफाइल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट््स ने लिखा है।  टाइम के छह विशेष संस्करणों में से एक के मुख पृष्ठ पर 36 साल के फेडरर को जगह मिली है। मुख पृष्ठ पर जगह पाने वाली अन्य पांच शख्सियतों में कार्यकता तराना बुर्के, हास्य कलाकार टिफनी हैडिश, अभिनेत्री निकोल किडमैन, गायिका जैनिफर लोपज और माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्य नडेला शामिल हैं। सचिन ने लिखा कि मैंने पहली बार 2008 में विराट को अंडर-19 विश्वकप में टीम का नेतृत्व करते देखा था। अंडर-19 विश्वकप भारत के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इससे देश को नए युवा खिलाड़ी मिलते हैं। सचिन ने लिखा॑ विराट ने बड़े जुनून के साथ भारत का नेतृत्व किया और टीम को जीत दिलाई। आज विराट घर घर में पहचाने जाते हैं और वह क्रिकेट के चैंपियन बन चुके हैं। 36 वर्षीय फेडरर एटीपी रैंकिंग में रिकार्ड 308 सप्ताह नंबर एक पर रह चुके हैं। फेडरर को महानतम खिलाड़यिं में एक माना जाता है और वह इस उम्र में भी टेनिस में पूरी तरह सक्रिय है। उनके प्रोफाइल में लिखा गया है कि फेडरर के सामने उम्र कोई बाधा नहीं है और वह 36 साल में भी ग्रैंड स्लेम खिताब उसी प्रतिबद्धता के साथ जीत रहे हैं जैसे वह पहले जीता करते थे। बिल गेट््स ने लिखा कि बहुत प्रशंसक यह नहीं जानते होंगे कि रोजर कोर्ट के बाहर क्या करते हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App