ठेकों के बाहर लगे रेट लिस्ट

By: May 25th, 2018 12:05 am

ऊना – जिला में सभी ठेका संचालक ठेकों के बाहर रेट लिस्ट लगाएं। यह निर्देश ऊना के नए एईटीसी राकेश कुमार ने ठेका संचालकों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि ठेका संचालक ऐसा नही करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। राकेश कुमार ने कहा कि ठेकों पर ओवर चार्जेज के मामलों पर अंकुश लगाना ही प्राथमिकता रहेगी, ताकि ठेका संचालक अपनी मनमर्जी से शराब का रेट न वसूल सकें। उन्होंने कहा कि यदि किसी ठेके पर कोई संचालक एमआरपी से ज्यादा रेट वसूलता है तो उसकी शिकायत विभाग के पास करें। यदि कोई ठेका संचालक ऐसा करता पाया जाता है तो उसे पांच हजार से 20 हजार रुपए तक का जुर्माना किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी ठेका व बार संचालकों को यह भी निर्देश जारी किए कि तय समय सीमा तक  ही इन्हें खुला रखें। शराब के ठेकों का खुलने का समय सुबह नौ बजे से रात साढ़े 11 बजे तक है। जबकि बार दोपहर 12 बजे से रात एक बजे तक ही खोले जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जिला में ठेका संचालक उपभोक्ताओं से एमआरपी से दोगुना रेट वसूलते हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें एमआरपी से ज्यादा रेट वसूलकर ठेका संचालक चांदी कूटते हैं। यदि कोई ग्राहक रेट को लेकर तोलमोल करें तो ठेका संचालक उपभोक्ताओं के साथ बहसबाजी करने लगते हैं। वहीं ठेकों पर किसी भी प्रकार की रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है, जिस पर उपभोक्ता भी लड़ाई-झगड़े से बचते हुए एमआरपी से ज्यादा पैसे दे देते हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App