आजादी के 71 वर्ष बाद जगमगाया शाक्टी-मरोड़

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

 कुल्लू —प्रदेश के सबसे दुर्गम क्षेत्र और साक्षरता के स्लोगन में चर्चित रहे गांव आखिर आजादी के 71 सालों बाद दूधिया रोशनी से जगमगाए। अब शाक्टी, मरोड़ और शुगाड़ के लोग पहली बार टीवी की दुनिया में आएंगे। गांव में अच्छी क्वालिटी की सोलर लाइटें स्थापित की गईं। गांव की दास्तां को साझा करते हुए एवं राजनेताओं की धारणा को बदलते हुए सेंटर फार सस्टेनेवल संस्था ने गांव को रोशन कर दिया। इसमें अमेरिकन नागरिक तथा अन्य कंपनियों ने भी हाथ बंटा दिया है। प्रदेश में यह पहली बार हुआ कि किसी सामाजिक संस्था ने लाखों के प्रोजेक्ट को दुर्गम गांवों में जाकर धरातल पर उतारा और सफलता हासिल की। अब यहां के बच्चे पहली बार दूधिया रोशनी में पढ़ेंगे, लोग टीवी देखेंगे और मोबाइल भी चलाएंगे। बता दें कि गाड़ापारली पंचायत के शाक्टी, मरोड़ और शुगाड़ गांव में 40 के आसपास घर हैं और यहां की 220 के आसपास जनसंख्या है। संस्था ने यहां पर 55 के करीब सोलर लाइटें निःशुल्क मुहैया करवाईं और संस्था के सदस्यों ने स्थापित कर लाइटें दीं और यहां की महिलाओं ने पहली बार रोशनी में खाना परोसा। लाइटों को स्थापित करने में लगभग 60 लाख खर्च आया। डीके भारस्कर और एक कंपनी टिमकेन ने भी संस्था के इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए सहायता की। 60 लाख के इस प्रोजेक्ट में 20 टन से ज्यादा के उपकरण दिए गए। संस्थान ने 14 दिनों में लगातार रात-दिन मेहनत कर गांव तक घोड़ों-खचरों से यहां सोलर लाइटें पहुंचाईं और स्थापित कीं। घरों, मंदिरों और विद्यालय में सोलर जेनरेटर  पहुंचाने में सफल हुए। संस्था के अनुसार यहां पर हर घर में 400 वाट का पावर जेनरेट स्थापित किए गए हैं। यह जनरेट दस के करीब बल्ब जगाएगा। वहीं, टीवी भी चलेगा, मोबाइल फोन भी रिचार्ज होगा। कम्यूनिटी के लए 1250 वाट का बड़ा पावर जनरेटर मुहैया करवाया गया है। यह विवाह और देव कारजों के दौरान लोगों को फायदा देगा।

क्या कहते हैं संस्था के पदाधिकारी

सेंटर फार सस्टेनेबल संस्था के कार्यकारी निदेशक एवं भाजपा के युवा नेता प्रवीण कुमार ने बताया कि संस्था पिछले चार वर्षों से यहां के लोगों को लाइट की सुविधा प्रदान करने का कार्य कर रही थी। उन्होंने कहा कि 14 दिनों में उनकी संस्था ने इस पुण्य कार्य को धरातल पर उतार कर सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में रवि सिन्हा और भास्कर डीके का भरपूर सहयोग रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App