किंकरी देवी पार्क की जमीन खारिज करने के लिए प्रशासन की निंदा

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

 संगड़ाह —अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में संगड़ाह में प्रस्तावित 30 लाख के पार्क के लिए चयनित जमीन को खारिज किए जाने के लिए हरिजन लीग ने प्रशासन की कड़ी निंदा की। लीग के प्रदेश अध्यक्ष किशोरी लाल कौंडल तथा अन्य पदाधिकारियों ने 25 मई को एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा देखी गई सवा दो बीघा जमीन को देने से प्रशासन द्वारा इंकार किए जाने को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी का अपमान बताया। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि यदि संबंधित विभाग अथवा प्रशासन द्वारा तीन माह के अंदर यदि पार्क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो हरिजन लीग इस मुद्दे पर संगड़ाह में विरोध प्रदर्शन करेगी। अखिल भारतीय हरिजन लीग के पदाधिकारियों ने पार्क को लेकर 16 जुलाई, 2016 को प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र तथा प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा पहली अगस्त, 2016 को भेजे गए जवाबी पत्र की प्रति भी जारी की। 14 जून, 2016 को पंचायत की 108 बीघा जमीन में से एक बीघा भूमि में किंकरी देवी पार्क निर्माण शुरू होने के महज दो दिन बाद इसे बंद करवाए जाने को लेकर मिली शिकायत के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा हिमाचल के मुख्य सचिव को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। हरिजन लीग प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उक्त पार्क को लेकर विरोध-प्रदर्शन किए जाने से पूर्व एक बार फिर लीग द्वारा इस बारे में प्रधानमंत्री को लिखा जाएगा। 26 मई को पार्क के लिए जमीन का निरीक्षण कर चुके एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय के नए निर्देशों के अनुसार अब पार्क किंकरी देवी के परिवार द्वारा दान की गई भूमि पर ही बनेगा। उन्होंने कहा कि पार्क निर्माण का एस्टीमेट बीडीओ संगड़ाह द्वारा भेजा जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App