कुल्लू कलाकेंद्र में गूंजा ‘चेलरू बाशदा’

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

कुल्लू  —ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में 41वां सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव मनाया जा रहा है। उत्सव में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धाएं करवाई जा रही हैं।  बुधवार को लोकगीत में आर्केंजल स्कूल रघुनाथपुर ने माए नी मेरिए, हिमालयन कानिफर पब्लिक स्कूल बुरुआ ने चांदनियां रातां रा, भारत-भारती स्कूल कुल्लू ने पिया न जा न जा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल काईस ने चेलरू बाशदा, डीएवी पब्लिक स्कूली मनाली ने जुग जियो धारा रे और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुल्तानपुर ने रांबडे़ ध्याडे़ लोकगीत प्रस्तुत किया। वहीं, हिमालयन कानिफर पब्लिक स्कूल बुरुआ ने समझावां, भारत-भारती स्कूल ने कारो कागज, अकादमिक हिल्स पब्लिक स्कूल वर्कशाप गदौरी ने कौन तुझे, डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली ने सूफी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल छात्र ढालपुर कुल्लू ने ऐ मेरे हमसफर फिल्मी गीत प्रस्तुत किए। जबकि डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली, अरुणोदय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मौहल और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुल्तानपुर ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा किडजी, प्री स्कूल लोअर बदाह कुल्लू, अकादमिक हिल्स पब्लिक स्कूल वर्कशाप गदौरी, डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली ने फैशन शो किया। इसके अलावा मूक अभिनय में डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल काईस ने भाग लिया। समूहनृत्य में हिमालयन कानिफर पब्लिक स्कूल बुरुआ, डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली, भारत-भारती स्कूल ढालपुर, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मौहल, सत्यमोहन स्कूल मौहल, साई स्टार स्कूल ढालपुर और सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर ने समूहनृत्य में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App