चार छात्रों को 100 पर्सेंटाइल

By: Jun 19th, 2018 12:04 am

ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एमबीबीएस कोर्स के लिए आयोजित करवाए गए एंट्रेस टेस्ट के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। संस्थान की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार, इस साल चार उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं, वहीं 2134 उम्मीवारों के 99 पर्सेंटाइल से अधिक मार्क्स आए हैं। इस टेस्ट के माध्यम से उम्मीदवारों को नई दिल्ली के साथ पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटुर और नागपुर कैंपस में भी दाखिले दिए जाएंगे। संस्थान की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 98.8334496, ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए 97.0117712 पर्सेंटाइल और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 93.6505421 पर्सेंटाइल कट-ऑफ तय हुई है। इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस परीक्षा में 3.5 लाख से चार लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को तय समय पर कालेज पर रिपोर्ट करनी होगी। इस परीक्षा का आयोजन 26 और 27 मई को देश के कई परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। बता दें कि साल 2017 में एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे 15 जून को जारी किए गए थे। पिछले साल 364242 उम्मीदवारों में से 284737 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, वहीं सूरत की रहने वाली निषिता पुरोहित ने प्रथम स्थान हासिल किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App