जल्द समर्पित होगी रोहतांग सुरंग

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 मनाली —मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि देश की महत्त्वपूर्ण रोहतांग सुरंग 2019 में देश को समर्पित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मनाली आकर सुरंग का उद्घाटन करेंगे। मनाली में पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि रोहतांग सुरंग का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सुरंग के दोनों छोर जुड़ जाने के बाद आपात स्थिति में लाहुल के लोगों को आने-जाने की सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि रोहतांग सुरंग के बाद बारालाचा दर्रे सहित अन्य दर्रों में सुरंगों का निर्माण किया जाएगा, ताकि लेह मार्ग को साल भर वाहनों के लिए खुला रखा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हवाई सेवा का विस्तार किया जा रहा है। हैली टैक्सी से पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश भर में 53 हेलिपैड बनाए जा रहे हैं। भूंतर एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भानु पल्ली-बिलासपुर-मनाली-लेह रेल मार्ग पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस दिशा में केंद्र सरकार ने कदम बढा दिए है तथा 2020 तक कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। लेह में देश का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। प्रदेश में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की जा रही है, जिससे दुर्गम क्षेत्र के लोगों को आपात स्थिति में लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मंत्री गोविंद ठाकुर के नेतृत्व में जिला कुल्लू विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App