पंचकूला को करोड़ों की सौगात

By: Jun 21st, 2018 12:02 am

कालका — हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला वासियों को 29 करोड़ 51 लाख 78 हजार रुपए की दो परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने सेक्टर 14 में लगभग नौ करोड़ 51 लाख 78 हजार रुपए की लागत से बनने वाले हरियाणा रोजगार भवन की आधारशिला रखी तथा कालका में गांव नानकपुर में लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से नव निर्मित राजकीय पोलीटेक्निक का उद्घाटन भी किया। पंचकूला के सेक्टर 14 में बनने वाले हरियाणा रोजगार भवन में एक बेसमेंट तथा चार तल होंगे, जिसके भूतल पर पब्लिक डीलिंग काउंटर, स्टाफ -रूम तीन अन्य कमरे, रिकार्ड रूम, प्रतीक्षा हाल तथा पीए कार्यालय, द्वितीय तल पर निदेशक का कार्यालय, कान्फेंरस हॉल, पांच कमरे तथा तथा तृतीय तल पर स्टाफ रिकार्ड रूम के लिए दो हॉल कमरे तथा छह अन्य कमरों की व्यवस्था सहित महिलाओं व पुरुषों के लिए शौचालय के अलावा दो लिफ्टों की व्यवस्था भी होगी। वहीं गांव नानकपुर में चार मंजिला भवन के भूतल पर प्रिंसीपल का कमरा, कान्फ्रेंस रूम, रिसेप्शन, दो लेक्चर हॉल, फैकल्टी रूम, स्टाफ  रूम होंगे। इसमें चार शाखाएं हैं, जिनमें सिविल इंजीनियरिंग,  इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा कम्प्यूटर इंजीनियरिंग शामिल हैं। प्रत्येक शाखा में चालू सत्र वर्ष 2018-19 में 60-60 विद्यार्थियों के बैच शुरू किए जाएंगे। इस अवसर पर हरियाणा के खान, भू-विज्ञान, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी, अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, जिला पुलिस उपायुक्त राजेंद्र कुमार मीना, नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल, एसडीएम पंकज सेतिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया सहित रोजगार विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App